नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

पैट्रियट इंटर कॉलेज कठेला का लहराया परचम दो बहनों नें टापकर बढाया क्षेत्र का मान,मिल रही बधाईयां 

1 min read




केपी पाठक,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी

कठेला, सिद्धार्थ नगर(26/04/2025)

पैट्रियट इंटर कॉलेज कठेला का लहराया परचम दो बहनों नें टापकर बढाया क्षेत्र का मान,मिल रही बधाईयां

के एक ही घर कि दो बहनें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करके क्षेत्र का नाम किया रोशन।

छात्रों की मेहनत,अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह शानदार परिणाम प्राप्त हुआ है- सूर्यभवन,प्रधानाचार्य पेट्रियट इंटर कालेज कठेला

 

मेरे बच्चे बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रुचि लेते थे और मैं इनको आगे तक पढ़ाऊंगा और उनके सपने को पूरा करूंगा-अवधेश प्रजापति,पिता

पैट्रियट इंटर कॉलेज की टॉपर बहनें,सोनबरसा की अर्चिता और अंकिता नें बजाया डंका

 

 

“एक घर की दो बेटियाँ, एक सपना – और मेहनत ने लिख दी कामयाबी की कहानी।

 

कठेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव की अर्चिता ने हाईस्कूल में, और उसकी बहन अंकिता ने इंटरमीडिएट में टॉप कर दिखा दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई मंज़िल दूर नहीं।

 

पैट्रियट इंटर कॉलेज में दोनों बहनों की इस ऐतिहासिक सफलता ने पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

बेटियाँ सिर्फ घर की ही नहीं, समाज और देश की भी शान होती हैं,और अर्चिता-अंकिता ने इसे सच कर दिखाया है।”

 

कठेला क्षेत्र के कठेला शर्की अंतर्गत स्थिति टोला सोनबरसा की दो सगी बहनों ने पैट्रियट इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

हाईस्कूल परीक्षा में अर्चिता प्रजापति पुत्री अवधेश प्रजापति ने 92.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया,इंटरमीडिएट में उसकी बड़ी बहन अंकिता प्रजापति ने 85.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप स्थान प्राप्त किया।

 

इंडिया टाइम न्यूज़ से बात करती हुई दोनों छात्रों ने बताया कि हम लोग 4 से 5 घंटा पढ़ाई करते थे और घर का काम भी करते थे हम लोगों ने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया

 

परिणाम देखते ही  इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार बच्चों के घर पहुंचे और बेटियों को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी।

 

अर्चिता और अंकिता ने बताया कि हम दोनों बहने नीट उत्तीर्ण कर डाक्टर बनूंगी और देश की सेवा करूंगी।

 

विद्यालय के प्राचार्य सूर्यभवन सूरज ने सभी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्व

ल भविष्य की शुभकामनाएं की।

 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »