क्षेत्र पंचायत की बैठक में 22 करोड़ की कार्ययोजना तैयार

गैसड़ी बलरामपुर
बलरामपुर : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 22 करोड़ की योजना बनी क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए सदन में कार्ययोजना तैयार की गई ।
ब्लाक मुख्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख जगदम्बा सिंह शक्ति की मौजूदगी में खुली बैठक की गई। किये गए विकास कार्यों को बुकलेट से क्रमवार ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा सबको बताया गया कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आवास योजना, पेयजल योजना, सड़क निर्माण योजना, पेंशन योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई ।
पिछली कार्ययोजना पढ़कर सुनाई गई जिसमें आने वाले समय में विकास क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे । क्षेत्र पंचायत बैठक में मुख्य अतिथि शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा विकास खण्ड के अंतिम गांव तक विकास कार्य कराया जाएगा हर गरीब वर्ग के लोगों के लिए काम किया जाएगा हर पात्र व्यक्ति को उसके अधिकार के तहत आवास पेंशन सहित अन्य सुविधाए मुहैया कराया जाएगा ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अवनींद्र कुमार पांडेय, सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष शिव जीत सिंह शिवा, इंद्रजीत साहू, चेतराम थारू,बाबूजान, अरविंद मौर्या, विश्राम चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन साहू, राम प्रताप मौर्या, राजेश, राम किशुन, अमेरिका प्रसाद, चन्द्र शेखर शर्मा आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट कमर खान