गुमशुदा बालक को बरामद कर पुलिस ने किया परिजनों के हवाले।

बलरामपुर यूपी
बलरामपुर : थाना रेहरा बाजार चौकी पेहर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
थाना रेहरा बाजार पर दिनांक 09.06.2023 को समय 20:30बजे आवेदक उद्दीन रियाजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम मंगुरहवा मौजा महिला थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अपने पुत्र मोहम्मद रेहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी उपरोक्त बिना बताए कहीं घर से चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित कराई गई थी । उक्त गुमशुदा बालक मोहम्मद रेहान को आज दिनांक 14.06 2023 को पेहर चौकी प्रभारी शमशाद अली मय हमराह मुख्य आरक्षी अजीत यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बालक मोहम्मद रेहान उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुमशदा बालक मोहम्मद रेहान को उसके पिता को सुपुर्द किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर