पटियाला ग्रिंट को विकास का मॉडल ग्राम बनाने का संकल्प, डॉ. आसिफ शेख ने ठोकी दावेदारी
1 min read
• ग्राम प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार बोले— हर गली पक्की, हर घर पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य और पारदर्शिता होगी प्राथमिकता
रिपोर्ट– मोहम्मद आरिफ
श्रीदत्तगंज(बलरामपुर)। ब्लॉक श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत पटियाला ग्रिंट में ग्राम प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार डॉ. आसिफ शेख ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदलना है। उन्होंने कहा कि पटियाला ग्रिंट को वे विकास का आदर्श मॉडल बनाएंगे, जहां हर गली पक्की होगी, हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा और कोई भी परिवार बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।
डॉ. आसिफ शेख ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, नियमित स्वास्थ्य शिविर, बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था और बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में पंचायत में पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही की नई मिसाल कायम होगी।
उन्होंने आगे कहा कि वे सिर्फ प्रधान नहीं बल्कि गांव के हर दुख-सुख के साथी बनकर काम करेंगे। किसानों, मजदूरों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान कराया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्रतिबद्धता होगी।
डॉ. शेख ने कहा कि पटियाला ग्रिंट को वे ऐसा गांव बनाएंगे जिसकी पहचान विकास, भाईचारे और खुशहाली से होगी, और आने वाले समय में लोग इसे पूरे ब्लॉक के लिए प्रेरणा के रूप में देखेंगे।
