मदरसा सय्यदुल उलूम अशरफिया नईमियाँ बरगदही में मनाया गया जश्ने दस्तार बंदी

पचपेड़वा / बलरामपुर
मदरसा सय्यदुल उलूम अशरफिया नईमियाँ बरगदही जश्ने दस्तार के मुबारक मौके पर डॉक्टर मोहम्मद कमर खान ने शिरकत की इस मौके पर मदरसा गौसिया के मुदर्रिस हज़रात और डॉक्टर मोहम्मद कमर खान के आबाई ग्राम सभा गुरचिहवा गांव के तमाम अजीज व अकारिब मौजूद रहे फ़ारिग होने वाले सभी तलबा का डॉक्टर मोहम्मद कमर खान और उनके आज़ा वा अक़रबा ने तोहफे तहाइफ और फूलों के हार से उनकी हौसला अफजाई की और पूरा मजमा नारए तकबीरो रिसालत की सदाओं से गूंज उठा !