बलरामपुर : सपा के कर्मठ सील कार्यकर्ता का देहांत
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर
विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के एक कर्मठ शील कार्यकर्ता की शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया जिससे समाजवादी पार्टी व क्षेत्रीय लोगों को बृहद ठेस पहुंची है । बता दें कि क्षेत्र के ग्राम कन्हईडीह निवासी रामदीन यादव उर्फ सेट जी का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में निधन हो गया । इनके अंतिम दाह संस्कार में सपा युवा नेता राकेश यादव ने कहा कि विकास कार्य को लेकर हमेशा वह प्रगति के पथ पर रहते थे उनके ना रहने से समाज को अघात ठेस पहुंची है जिसकी प्रतिपूर्ति कर पाना असंभव है जाते-जाते उन्होंने ग्राम कन्हईडीह से भदुई तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक से मांग किये थे जिस बात को सदन में पूर्व राज्य मंत्री क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर एसपी यादव ने सदन में बात को उठाया है शीघ्र ही इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा । इस मौके पर सफीउल्लाह विकास मंत्री आनंद कुमार सिंह अन्नू, चंद्रिका प्रसाद यादव , महादेव यादव, बृजभान यादव, सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग अंतिम दाह संस्कार में शामिल हुए ।