डी फ़ार्मा की परीक्षा पास कर अब्दुल हफीज ने लहराया परचम

रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | गैसड़ी बलरामपुर | 22 सितंबर 2022
गैसड़ी बलरामपुर : गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा साथी निवासी अब्दुल हफ़ीज़ पुत्र अब्दुल करीम का डी फ़ार्मा उत्तीर्ण होने पर परिवार सहित पूरे ग्राम सभा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बड़े भाई शादाब अहमद का इसमें बड़ा योगदान रहा है शादाब अहमद ने कहा आज छोटे भाई की कामयाबी पर बेपनाह खुशी है उन्होंने बताया कि अब्दुल हफ़ीज़ ने डी फ़ार्मा में 700 नंबर प्राप्त किए हैं । रिजल्ट आते ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।