बलरामपुर : जलभराव समस्या को देखने पहुंचे नायब तहसीलदार

रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | पचपेड़वा बलरामपुर | 22 सितंबर 2022|
पचपेड़वा/बलरामपुर : जूड़ीकुईयाँ गांव की सड़क पर जल भराव समस्या को लेकर समाज सेवी हारून रशीद खान उप जिलाधिकारी तुलसीपुर से मिलकर समस्या के समाधान की बात कही उनके इस मांग को उप जिलाधिकारी तुलसीपुर ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर दी जिसकी जांच में वृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार राजीव वर्मा जूड़ीकुईयाँ पहुंच कर जलभराव समस्या को देख अति शीघ्र समाधान कराने की बात कही समाज सेवी हारून रशीद खान ने बताया इस रास्ते से दर्जनों ग्रामीण पचपेड़वा आते हैं साथ ही यही मार्ग बौद्ध परिपथ से भी जोड़ता है यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि इस समय जूड़ीकुईयाँ मार्ग पूरी तरह पानी में डूबा है जिसके चलते राहगीरों को आये दिन चोटिल होना पड़ता है। इस अवसर पर मास्टर अब्दुल अहद,इनामुल्लाह खान,कमरुज्जमा खान,शोएब कमर, सफ्फुअहमद, राजा, कलीम, मोहम्मद इमरान सिद्दीक़ी (रेनू), मुनीजर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।