झमाझम होगी बरसात, बलरामपुर डीएम ने जारी किया दिशा निर्देश
1 min read
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 16 सितंबर 2022 | बलरामपुर यूपी |
♦जनपद बलरामपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत दिशा-निर्देश डीएम डा. महेंद्र कुमार द्वारा जारी कर दिया गया है।
दिनांक 15 सितम्बर 2022 की रात्रि से हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत बलरामपुर वासियों के लिए निम्नवत दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी किये जाते हैं:
1. मौसम विभाग द्वारा 17 सितम्बर 2022 तक भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।
2. भीड-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
3. खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें।
4. विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 1912
5. पीने के पानी को उबालकर पीये, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पावडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9415165574 पर सम्पर्क करें।
16. अन्य किसी समस्या में कलेक्ट्रेट में स्थापित इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमान्ड सेन्टर के नम्बर 8960010336 व 9170277336 अथवा 1077 पर सम्पर्क करें।
7. समस्त राजकीय चिकित्सालय, PHC & CHC सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा
मैनेजमेन्ट, सर्पदंश, बिजली के झटके एंव जलजनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने
चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी / कर्मचारी
ड्युटी पर उपस्थित रहें। औषधियों आदि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाय । 8. आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी एप का प्रयोग करें।
9. पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें।