धोखाधड़ी व कूटरचित ढंग से कराया गरीब के जमीन का बैनामा, दाने-दाने के लिए मोहताज हुआ परिवार
1 min read
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 15 सितंबर 2022 | बलरामपुर यूपी |
- पीड़ित परिवार ने पुलिस उपमहानिदेशक सहित अन्य बड़े अधिकारीयों से की लिखित शिकायत।
उतरौला बलरामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों की सहायता के लिए अनेक कानून बनाये जा रहे हैं किन्तु इसका जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आज भी गरीबों पर तरह-तरफ के अत्याचार किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्रामसभा गजपुर ग्रिन्ट के मजरा छिटूहनी का है, जहाँ पर रविचन्द पुत्र तुलाराम के जमीन को जालसाजी, कूटरचित व धोखाधड़ी से इसी ग्रामसभा के श्यामुद्दीन पुत्र सलाहुद्दीन ने बैनामा करा लिया है। विनोद चौहान पुत्र रविचन्द ने बताया कि हमारे पिता रविचन्द जो मोटी बुद्धि के हैं श्यामुद्दीन उर्फ बब्बू के भट्टे पर काफी दिनों से काम कर रहे थे। एक बार पेंशन बनवाने के बहाने तथा दो बार गवाही बनाने के बहाने उतरौला ले जाकर कूटरचित तरीके से बिना कुछ रुपया दिए जमीन को अपने नाम करा लिया। इस बात की जानकारी परिवार वालों को उस समय पता चला जब श्यामुउद्दीन व उसके सहयोगी खूंटा आदि गाड़कर जमीन पर कब्जा करने लगे तब इसका विरोध किया गया तब श्यामुद्दीन ने बताया कि हमने यह जमीन लिखा लिया है।
उसके बाद से पूरा परिवार काफी निराश व हताश हो गया है और इधर-उधर दौड़ने लगा है। उपरोक्त प्रकरण की शिकायत पुलिस महानिदेशक सहित अन्य उच्च अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने से पूरा परिवार काफी परेशान है व दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। अब देखना यह है कि क्या धोखाधड़ी के शिकार हुए इस गरीब परिवार को न्याय मिलेगा ?, क्या गरीब परिवार की खोई हुई जमीन वापस हो पायेगी ? या फिर दाने-दाने के लिए पूरा परिवार दर-दर भटकता रहेगा।