योग हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है : शैलेश कुमार सिंह शैलू।
बलरामपुर यूपी
बलरामपुर : गैंसडी व पचपेड़वा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धूमधाम के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
गैंसडी नगर में सरस्वती शिशु मंदिर में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित योग शिविर में निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के साथ लोगों ने उत्साह के साथ सूर्य नमस्कार, योगा अभ्यास, प्राणायाम आदि करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत किया। शैलेश कुमार सिंह शैलू ने क्षेत्र के युवाओं को योग के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। शैलेश कुमार सिंह शैलू ने
पचपेडवा लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में आयोजित योग शिविर में सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। लोगों को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शैलेश कुमार सिंह शैलू ने लोगों को संदेश देते हुए बताया कि योग हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग से ही लोग निरोग होंगे और वर्तमान समय में योग ही स्वस्थ जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। इसलिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से प्रतिदिन योगाभ्यास सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम करना चाहिए,इस अवसर पर गायत्री परिवार से राधे गोविंद गुप्ता, संदीप जायसवाल,माता प्रसाद गुप्ता,मदन लाल जायसवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता, बैजनाथ जायसवाल, सरोज चौरसिया, जगदम्बा ठाकुर, कपिल जायसवाल, अजीज, दुर्गेश जायसवाल, राकेश, करीमुल्ला, पचपेड़वा में चेयरमैन रवि वर्मा, भोला जायसवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा,धर्मेंद्र प्रताप कलहंस,राम बिलास विश्वकर्मा,अशोक मौर्या,भगत जी,समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर वासी उपस्थित रहे।
योग शिविर पश्चात लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में टिफिन बैठक में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर समरसता भोज किया।
रिपोर्ट कमर खान