प्राचीन समय माता मंदिर में शुरू हुआ मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह
1 min read
♦हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा में की भागीदारी।
बलरामपुर । प्रचीन समय माता मंदिर आबार पैगापुर में सात दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ धूम धाम से कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ ।
कार्यक्रम में देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, युवा संत सर्वेश महाराज, सदर विधायक पल्टूराम, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, मुख्य यजमान डॉ यशोवर्धन सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राकेश सिंह,चंद्र प्रकाश सिंह,प्रवीण सिंह विक्की, डीपी सिंह बैस, डॉ अजय सिंह पिंकू, गौरव मिश्र, सहित तमाम गणमान्य जन सम्मिलित हुए और कलशपूजन कर अंगवस्त्र वितरित किया । बताते चले कि मंदिर का जीणोद्धार करने के बाद यह समारोह शुरू हुआ है 28 जून को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और 24 से 30 जून तक शायंकाल 7 से 10 बजे तक प्रतिदिन संत सर्वश महाराज द्वारा श्रीराम कथा का गायन किया जायेगा कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था भी की गई है ।
रिपोर्ट कमर खान