बरसात से पहले पूर्ण हो नाला सफाई का कार्य : धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरु’
1 min read
♦नाले को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाए
♦जनसामान्य से कि सहयोग की अपील,न हो नाले पर अतिक्रमण : डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू
बलरामपुर : बरसात से पूर्व नगर के सभी नाले साफ होने चाहिए और उसपर कोई अतिक्रमण भी न हो,पानी टंकियों की सफाई समय-समय आवश्यक रूप से करवाई जाई। जनहित के इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
उक्त बात आदर्श नगर पालिका परिषद के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ जी ने रविवार को भगवती गंज और तहसील परिसर के नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि,गत वर्ष हम लोगों ने बाढ़ की विभीषिका देखी है,जिस्मे जनमानस को काफी समस्या का सामान करना पड़ा,ऐसे में हम सबको सफाई अभियान में सहयोग की जरूरत है,जो भी नाले पर अतिक्रमण है वह हटा लिया जाए साथ ही उसमें प्लास्टिक आदि न फेंका जाए, इससे जल निकासी में अवरोध उत्पन्न होता है, यह नगर हम सबका है । इसको स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। माननीय अध्यक्ष जी ने पानी टंकी का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिए कि पानी टंकी की सफाई समय-समय पर बेहद जरूरी है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
उक्त अवसर पर डीपी सिंह बैस, कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय शर्मा, सभासद मनोज कुमार, गंगा शर्मा, सुरेश गुप्ता, गौरव मिश्र, राजेश सिंह बब्लू आदि मोहल्ला वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट कमर खान