हाटा खास गंदगी से पटी नालियां,खोलरही सफाई व्यवस्था और जिम्मेदारों की पोल विकास खंड बांसी सबकुछ गोलमाल

ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(07/07/2025)
संचारी और दस्त अभियान को आईना दिखा रही जिम्मेदारों की लापरवाही से गंदगी से पटी नालियां
एडीओ पंचायत बांसी के कार्य शैली पर बड़ा सवाल जहाँ हर माह सफाई के नाम पर मोटी रकम सफाई कर्मी सरकार से वेतन के रुप में ले रहे हैं।विकास खण्ड बांसी के अधिकतर गावों में लगा गंदगी का अंबार संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बढी
बरसात का मौसम चल रहा है जहाँ तमाम बिमारियों के फैलने का खतरा रहता है वहीं गावों में सफाई वयवस्था के नाम पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति और मोटा तन्ख्वाह के बावजूद लगा रहता है इस गंदगी का अंबार जिमेदार मौन ले रहे कमीशन दे रहे संरक्षण
सूत्रों की माने तो उक्त ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव और एडीओ पंचायत बांसी के अधीनस्थ कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का पेरोल पर लेनदेन कर किया जाता है हस्ताक्षर।
एडीओ पंचायत व संबंधित सचिव अपने विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायतों पर कभी भी सफाई कर्मचारियों के ऊपर कार्य में लापरवाही को लेकर नहीं किया गया कोई कारवाई,जिसका जीता जागता उदाहरण है ग्राम पंचायत हाटा खास में गंदी नालियां और पूरे पंचायत में गन्दगी का अंबार
जिम्मेदार कौन सचिव या एडीओ पंचायत बांसी? जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर से जनता का फरियाद लेकर संज्ञान दुरुस्त कराऐं व्यवस्था।