जर्जर तारों से हो रही है विद्युत सप्लाई से जन-धन हानि की प्रबलता,विभागीय नजरंदाजी से नरकीय हुआ जीवन

तौकीर असलम, इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर (07/07/2025)
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थिति ग्राम वासा दरगाह डाकखाना डीह पर लगे विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिर जाने के कारण विद्युत सप्लाई 6 घंटे तक बाधित रही।जर्जर तारों पर हो रही विद्युत सप्लाई जिसको लेकर तिलगाड़िया पावर हाउस के उप केंद्र से विद्युत सप्लाई होती है लेकिन मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
जानबूझकर जिम्मेदार खेल रहे हैं ऐसा खेल जिसमें जीवन का खतरा है।ग्रमीण वर्षों से कर रहे हैं फरियाद दर फरियाद लेकिन किंचित मात्र संज्ञान तक नहीं लिया जाता है।
विभाग की नाकामियां इस कदर बढ गई है कि हर तरफ अव्यवस्था का आलम है और सुधार का प्रयास भी नहीं किया जाता है।