गरीबों को कंकड खिलाता कोटेदार जिम्मेदार बनें मूकदर्शक दे रहे खुला संरक्षण वायरल वीडियो से खुली सिंडीकेट की पोल
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट, इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(06/072025)
शासन-प्रशासन के हनक का इससे अच्छा और कोई उदाहरण नहीं मिल सकता है कि खुलेआम कोटेदार कंकड मिलाकर वितरित कर रहा राशन।
विभाग कह रहा कि “वीडियो की जांच कर की जाऐगी कार्रवाई” लेकिन ऐ नहीं कहा जा रहा है कि “राशन जांच कर की जाऐगी कार्रवाई”इसी बयान से स्पष्ट हो रहा है कि विभागीय कार्रवाई का स्तर क्या होगा?
एक तरफ सरकार सरकारी विद्यालयों को बंद कर रही है दूसरी तरफ गरीबों को कंकड खिलाया जा रहा है तो अर्थ रही निकलता है कि जन समस्या और जनता से सरकार को कोई सरोकार नहीं रहा।
➡️विभागों में बेहिसाब भ्रष्टाचार,
➡️अधिकारियों की मनमर्जी,
➡️जनसमस्याओं के प्रति निरंकुश रवैया
➡️जनता के साथ जानवरों जैसा व्यवहार
➡️पैसा लेकर न्याय की प्रथा का और अधिक हावी होना कहीं न कहीं सरकार का असफलता की और इसारा करता है।
जनपद सिद्धार्थ नगर अंतर्गत स्थिति नौगढ़ तहसील के विकास खंड उसका बाजार के लक्षनपुर में वितरण की जा रही है कंकड़ से मिली हुई खाद्यान्न चावल। ग्रामीणों के आक्रोश पर कार्रवाई के बजाए लीपापोती
कोटेदार द्वारा लाभार्थियों को देने वाले राशन के चावल में मिलाया जा रहा कंकड़,वीडियो वायरल होने से खुली पोल विभाग जुटा लीपापोती में जबकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए तभी लगेगा लगाम।
ज़िले के खाद्यान्न विभाग की लापरवाही हुई उजागर।
लाभार्थियों को देने वाले राशन के चावल में मिला कंकड़।
लाभार्थी ने खुद वीडियो बनाकर किया वायरल।
जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों को कोटेदार के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है लेकिन चावल में बहुत से मिले कंकड़ पत्थर।
लाभार्थियों के अनुसार कोटेदार को जब कहा गया दूसरा राशन देने के लिए तो मना कर दिया गया और कहा गया कि पहले इस चावल को ले तब दूसरा मिलेगा।भाषा शैली खुद बयां कर रही है कि उच्च स्तरीय संरक्षण में हो रहा है मिलावट।
खाद्यान्न विभाग की लापरवाही से लाभार्थियों को मिल रहा कंकड़ मिली खाद्यान्न।कंकड राशन में मिलाकर कोटेदार ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि हम पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।कम मापी अधिक मूल्य का भी रिकार्ड तोड रहे कोटेदार कंकड मिलाकर।