नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

बांदा के बबेरू वन रेंज में फलदार पेड़ों की अवैध कटान, वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से माफिया सक्रिय

1 min read




बांदा | 24 अक्टूबर 2025 | ITN


जनपद बांदा के बबेरू वन रेंज में छूट के नाम पर अंधाधुन फलदार पेड़ो की हो रही है अवैध कटान दिनांक 07 जनवरी, 2020 को उ0प्र0 शासन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग-5 ने एक आदेश जारी किया था कि दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 तक कुछ शर्तो के साथ पेड कटान में छूट प्रदान की जा रही है। जिसमें विभाग से लिखित परमिशन लेने की आवश्यकता है और एक वृक्ष के स्थान पर 10 वृक्षों को पहले वृक्ष स्वामी को लगाना अनिवार्य है

इस छूट कीे आड़ में नियम और शर्ताे को ताक पर रखकर वन विभाग, पुलिस विभाग की मिली भगत से अंतर्राज्यीय लडकी माफिया बबेरू वन रेंज मंे अंधाधुन लकडी कटाकर प्रदेश से बाहर ले जा रहे हैं। ज्ञात हो जिस क्षेत्र में अधिक लकडी कटान हो रही है जनपद बांदा का बबेरू वन रेंज व पुलिस थाना कमासिन के अन्तर्गत आने वाले ग्राम क्रमश- 1. बसौन्धा 2. मवई 3. ममसी 4. डिघौरा 5. बंसरी 6. अन्दौरा 7. मलखाहरी 8. जाकी 9. भदाँव 10. दलपापुरवा 11. चकरेही 12. उडकी 13. तेरा 14, बादरपुरवा 15. छिलोलर 16. राछा 17. रानीपुर 18. जामू यदि है। उपरोक्त ग्रामों के अन्तर्गत इतने अधिक पड़ो की अवैध कटान हुई है कि वहाॅ का पर्यावरण संतुलन ही बिगड गया है और ग्राम वासियों का कहना है कि अगर अवैध पेड़ो की कटान न रोकी गयी तो क्षेत्र के मवेशियो का जीवन यापन कराना दुर्लभ हो जायेगा तथा किसानों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। लोगो ने सरकार से माॅग की है कि इस अवैध कटान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये। क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि उन्होने वन विभाग, पुलिस विभाग, मण्डी समिति, व्यापार कर विभाग से स्थानीय स्तर पर शिकायत की उसके बावाजूद पेडो की अवैध कटान का सिल-सिला निरन्तरण बड़ता चला जा रहा है।

जनपद बांदा के बबेरू वन रेंज व थाना-कमासिन क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर हो रही है। पेड़ो के अवैध कटान अंतर्राज्यीय लडकी माफिया का सहयोग कर रहा है। वन विभाग, पुलिस वन विभाग, मण्डी समिति, व्यापार कर विभाग इस अवैध कटान से क्षेत्र का बिगाड रहा पर्यावरण संतुलन।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »