नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

जिलाधिकारी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा,शीघ्र समाधान की मांग




तौकीर असलम,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी

डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर (17/09/2025)

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले ग्रापए पदाधिकारी

जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव सहित तहसील अध्यक्षो के समूह ने दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए डीएम से की अपील

 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील अध्यक्षों का समूह डा0 राजा गणपति आर से मंगलवार को मुलाकात किया।समस्याओं से अवगत कराने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित सात बिंदुओं वाला ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए शीघ्र प्रेषित कराने की मांग की गई है।

प्रदेश पदाधिकारियों के आह्वान पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लिए प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से,अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन दारुलसफा या ओसीआर में किया जाए।जिससे सुदूर जनपदों से आने वाले पत्रकारों को रुकने की समस्या न होने पाए,मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाय।इस योजना में केवल अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल किया जाय।जिनकी सूची जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच कराई जाय।राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें मे तहसील अध्यक्षों को शामिल किया जाय।
प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पाँच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाय। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रुप से वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों को शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय सहित अन्य समस्याओं को दर्ज किया गया है।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,बांसी अष्टभुजा शुक्ला,संरक्षक संजय त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष गिरजेश धर द्विवेदी,जिला महामंत्री प्रशांत मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू उपाध्याय,संप्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी गवार,संगठन मंत्री पिंकू त्रिपाठी, महामंत्री उदयभान पाठक,मनीष शुक्ल,शोहराब अली,कौशल किशोर शुक्ल,रेखा वरूण,अभिषेक तिवारी,पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »