योगी सरकार में खनन माफियाओं की दबंगई, सरयू कैनाल के बंधे सहित सरकारी तालाब से कर रहे खुदाई

ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर(08/05/2025)
प्रदेश की योगी सरकार के तमाम दावों को हवा हवाई साबित करते हुए सिद्धार्थनगर जिले में जहां अभी तक किसानों को लालच देकर कृषि योग्य उपजाऊ जमीन की खुदाई कर बंजर बनाने में लगे थे और खनन का अवैध कारोबार जारी था | वहीँ खनन माफियाओं की दबंगई इस कदर की सरयू कैनाल के दोनों तरफ बनाए गए बांध को जहां तहां मौका देख बांध की कटाई कर मिट्टी बेच रहे हैं।सरकार और प्रशाशन से बेखौफ खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने सरयू कैनाल की सुरक्षा के लिए बनाए गए बांध सहित ग्राम पंचायत के तालाबों से मिट्टी निकाल कर बेच रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों के शिकायत पर जिला खनन अधिकारी के छापेमारी के बाद भी इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है।
पहला मामला कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के भरवलिया के पश्चिम सरकारी तालाब से लगातार मिट्टी निकाल कर की बिक्री जा रही। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक भरवलिया पंचायत भवन के पास निर्माणाधीन कॉलेज के नींव में यही से मिट्टी निकाल कर पटाई के साथ मौका पाकर आने पौने दामों में इधर–उधर बेचकर तालाब की सूरत बिगड़ा जा रहा है।
दूसरा मामला चिल्हिया थाना क्षेत्र के बजहां पानी टंकी के पास सरयू कैनाल के उत्तर बंधे पर कई जगह खुदाई कर मिट्टी बेचने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन से इस पर रोकने लगाने की मांग की है।