बहराइच विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर वर्ल्ड आयुष यूनानी विभाग एवं नीमा द्वारा आयुष कार्यशाला संपन्न

इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(20फरवरी2025)
डॉ.सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक एकदिवसीय शिरावेध,विद्याकर्म कटिबस्ती एवं कपिंग थेरेपी कार्यशाला का आयोजन डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ।
बहराइच विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर वर्ल्ड आयुष यूनानी विभाग एवं नीमा ने डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक एकदिवसीय शिरावेध,विद्याकर्म कटिबस्ती एवं कपिंग थेरेपी कार्यशाला का आयोजन डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। उदघाटन सत्र में भगवान धन्वंतरि के समक्ष मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा टेकरीवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, बहराइच दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ प्रीति सिंह द्वारा धन्वंतरि वंदना के उपरांत स्वागत उद्बोधन डॉ शैलेन्द्र जी ने दिया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन का परिचय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रंजन वर्मा ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा टेकरीवाल ने कहा कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए क्योंकि इसकी महती आवश्यकता है।
चेयरमैन डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए हमेशा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
नीमा अध्यक्ष डॉ अब्दुल वजूद खान ने युनानी के प्रणेता हकीम अजमल खान पर एक सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश कुमार ने भी आयुष चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में डॉ मो दानिश ने शिरावेध, डॉ प्रियंका शर्मा ने कटिबस्ती, डॉ आकांक्षा पाठक ने विद्यकर्म एवं डॉ पुनीत चौधरी ने कपिंग थेरेपी पर अपना व्याख्यान व कार्यशाला प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया ।
इस आयोजन में सुश्री आस्था शुक्ला,डॉ पवन वर्मा, डॉ मनीष शर्मा,डॉ मुकेश,डॉ मनीष शुक्ला,विनोद त्रिपाठी, महेंद्र शुक्ला, जेपी शुक्ला,अरुण यादव, छात्र प्राणेश शुक्ला, योगेंद्र गुप्ता,कृष्ण कांत तिवारी, प्रीति, प्रिया, अर्पिता गरुड़, अंजलि, सुनील शर्मा, अमित वर्मा, आशीष, अंकित प्रजापति, अहसन, फजल, नूर आलम,अभिषेक श्रीवास्तव,वीरेंद्र,आराध्या,अवंतिका उम्मे फाईजा,समेत बी.ए.एम.एस.पाठ्यक्रम के समस्त छात्र/छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ उमेश चंद्र, डॉ सर्वेश रावत, डॉ अंतरिक्ष, डॉ पीयूष, आदि सैकड़ों आयुष चिकित्सक एवं छात्र उपस्थित रहे।
आभार ज्ञापन नीमा के सचिव मो इरफान ने किया।