नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

यूपी में संविदा कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन 20,000 रुपये, तुरंत लागू करने की मांग

1 min read




बाराबंकी/यूपी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि संविदा और निविदा कर्मियों को 20,000 रुपये से कम मानदेय/वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा का स्वागत करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इसे अविलंब लागू करने की मांग की है।

रणधीर सिंह सुमन का कहना है कि यह घोषणा केवल घोषणा ही न रह जाए, इसलिए आवश्यक है कि बिजली के क्षेत्र में कार्यरत संविदा/निविदा कर्मियों को अविलंब अगले माह से ही इस वेतन व्यवस्था का लाभ दिया जाए। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि यह घोषणा तुरंत प्रभाव से लागू हो।

बिजली क्षेत्र में सबसे कम वेतन
सुमन ने बताया कि बिजली क्षेत्र में सबसे कम वेतन संविदा कर्मियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार को हर क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है और इस घोषणा को लागू करने से संविदा कर्मियों को राहत मिलेगी।

मांगें
सुमन ने राज्यपाल से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि संविदा कर्मियों को 20,000 रुपये से कम वेतन का भुगतान न किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए ताकि संविदा कर्मियों के अधिकारों की रक्षा हो सके और उन्हें उचित वेतन मिल सके।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »