दशहरा स्थल पर सनातन धर्म सभा एंव अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा
बलरामपुर/कमर खान
सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित विजयदशमी पर्व पर परेड ग्राउंड कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष दिव्य भव्य के आयोजन से पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी से चर्चा करते हुए प्रकाश, सुरक्षा, समतलीकरण, सफाई आदि के निर्देश दिये गये। सभी से आग्रह किया कि ऐतिहासिक पर्व दशहरा समय से सफल आयोजन हेतु दुर्गा विसर्जन को समय से सम्पन्न कराने को कहा गया।
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय,प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह, सनातन धर्म सभा के उपाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव, मंत्री संजय शर्मा, डीपी सिंह बैस, कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
