बिना मान्यता के चल रहा इंटर कालेज, शिकायत के बाद नहीं हो रही कारवाई
मान्यता किसी और जमीन की, विद्यालय संचालित हो रहा कही और |
जिन अध्यापकों की मान्यता में लगी है डिग्री,उनका नही है पता, अनभिज्ञ अध्यापकों से कराया जा रहा है शिक्षण कार्य |
बलरामपर : उतरौला तहसील के शिक्षा क्षेत्र गैंडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी भुवारि में विभाग को गुमराह करके किसान लघु माध्यमिक विद्यालय के नाम से फर्जी कागजात लगाकर प्रबन्धक द्वारा कक्षा आठ तक कूटरचित तरीके से अशिकारियों को गुमराह कर फर्जी मान्यता करवा ली गई जब की उक्त विद्यालय इंटर तक संचालित किया जा रहा है । जनसूचना से मिली जानकारी के अनुसार जिस खाते को विद्यालय का परिसर दिखाकर मान्यता ली गई है। उस गाटे में कृषि कार्य हो रहा है। शिकायत करने पर विभाग के भ्रस्ट जांच अधिकारियों द्वारा आर्थिक लाभ लेकर कार्यवाई न करके प्रार्थना पत्र को फर्जी तरह से निस्तारण कर दिया जाता है।
रिपोर्ट संतोष कुमार वर्मा
