अमन और शान्ति का पैगाम लेकर निकलेंगे गौस ए आज़म के दीवाने : कारी शरफुद्दीन खान हशमती
1 min read
जुलूस ए गौसिया की तैयारियों के सम्बंध में जामिया हशमतिया में आयोजित बैठक में उलमा-ए-मदारिस व अइम्म ए मसाजिद के साथ आसपास के सामाजिक कार्यकर्ताओं एव ग्राम प्रधानों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
26 अक्टूबर 2023
सादुल्लाह नगर(बलरामपुर) : सादुल्लाह नगर गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकजी इदारा अल-जामे अतुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम में जुलूस ए गौसिया शरीफ की तैयारियों के सिलसिले में मीटिंग की गई। मीटिंग की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से कारी शहजाद रज़ा हशमती गोंडवी ने की। मीटिंग की अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हाशमती ने की, कायदत ख़लीफ-ए-मासूमे मिल्लत अलहाज कारी शरफुद्दीन ख़ान हशमती व कारी अतहरुल क़ादरी हाशमती ने की। उलमा-ए- मदारिस व अइम्मए मसाजिद व ज़िम्मादारान के अलावा क्षेत्र के मुसलमानों ने बड़ी संख्या में मीटिंग में शिरकत की।
मीटिंग से से संबोधित करते हुए मरकजी जुलुस के काईद नबीर-ए- मजहरे आला हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा खान हाशमती ने कहा कि हम गौसे आजम की याद में जुलूस लेकर निकलेंगे हमें किसी भी सियासी बयान बाज़ी व नारे बाज़ी में नहीं पड़ना है हमारा मज़हब हमें भाईचारा अमन और शांति का पैगाम देता है हमें जुलूस के आदाब को बरकरार रखते हुए दुरुद व सलाम का विर्द करते हुए अपने काइद के हमराह चलना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सियासी पार्टियों के लोग अपने फायदे के लिए आपको भड़का सकते हैं।आप लोगों को उनकी बातों में ना आकर इस्लामी अखलाक का नमूना पेश करके गुजर जाना है। उन्होंने बैठक में आए हुए तमाम लोगों से अपील की, कि जुलूस में औरतों और बच्चों को लेकर हरगिज़ ना आएं और जुलूस को लेकर जूमे से पहेले या 1:00 बजे तक मरकज़ी इदारा अल-जामे अतुल हशमतिया पहुंचे। उन्होंने मीटिंग में आए हुए लोगों से कहा की इस साल जूमे के दिन ग्यारहवीं शरीफ़ का त्यौहार पड़ रहा है लिहाज़ा इलाक़े के तमाम जिम्मे दाराने मदारिस आने वाले जूमे को हर मस्जिद में 12:15मिनट पर अज़ान दिलवा दें और 12:30 मिनट पर खुतबे की अज़ान होगी उस के बाद जमात खड़ी हो जायेगी। जूमे की नमाज़ से फारिग हो कर पूरे इलाके के लोग जुलुस को लेकर एक बजे तक मरकजी इदारा अल जामे अतुल हशमतीया पहुंचे यहां पर लंगरे गौसिया तनावल करें और दिन में 2: बजे मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती के हमराह जुलूस लेकर निकलें।
मीटिंग में आए हुए लोगों से सम्बोधित करते हुए मरकजी जुलुस के मिडिया प्रभारी अलहाज क़ारी शरफुद्दीन खान हशमती ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 27 अक्टूबर बरोज़ जुमा को जुलूसे गौसिया शरीफ़ अपनी पुरानी परम्परा के मुताबिक मुकम्मल शानो शौकत के साथ मरकज़ी इदारा अल-जामे अतुल हशमतिया मुशाहिद नगर पिपरा माहिम से दिन में 2: बजे निकलेगा मालूम हो की अल-जामे अतुल हशमतिया से मरकज़ी जुलूस के साथ सारी अंजुमनें पिपरा माहिम मुशाहिद नगर, हशमत नगर, मदरहवा, गुलजार नगर होते हुए गूमा फातमा जोत पहुचेंगी मरकज़ी जुलूस की सरपरस्ती शहजाद-ए-मजहरे आला हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मासूम रज़ा खान हशमती मुफ्ती-ए-आज़म पीलीभीत शरीफ़, वा शहजाद-ए-मजहरे आला हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान हशमती पीलीभीत करेंगे क़यादत कायदे मिल्लत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फरजान रज़ा खान हशमती, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खान हशमती, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फ़रमान रज़ा खान हशमती और मौलाना मोहम्मद मनाक़िब रजा खान हशमती करेंगे। मरकज़ी जुलूस का स्वागत गूमा फातमा जोत में किया जाएगा। यहां पर अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती का सम्बोधन होगा और मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खान हशमती की दुआ होगी जुलूस गूमा फातमा जोत से हशमती चौक सादुल्लाह नगर मेन मार्केट होते हुए दरगाह शहीद ए मिल्लत हज़रत बाबा अब्दुल क़ुद्दूस शाह अलैहिर्रहमा की बारगाह में चादर पेश करेगा। और मुल्क में अमनो चैन तरक्की और खुशहाली के लिए इजतेमाई दुआ होगी।
जुलुस वहां से निकलने के बाद सादुल्लाह नगर बाजार से होते हुए बस स्टॉप तिराहे पर पहुंचेगा यहां पर अंजुमन रज़ा-ए-हुसैन ऐदहा के सदस्यों व हुसैनी चौक और अंजुमन गुलामने गौस, ईद मिलाद राईन कमेटी, नवजवान गुलामने गौसों ख़्वाजा रज़ा, कुरैशी कमेटी, मछली मंडी सादुल्लाह नगर के ज़िम्मेदारान की तरफ से जुलूस की अगवाई कर रहे उलमा को फूल का हार पहेना कर इस्तकबाल किया जाएगा। थोड़ी देर मुबारक मोड़ बस स्टॉप तिराहे पर अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खान हशमती का सीरत-ए-गौसे आजम के ताल्लुक से बयान होगा वहां से जुलूस रवाना होकर अहरौली, कुतुबनगर,जीलानी नगर, इलाही नगर होते हुए सरकार बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर पहुंचेगा।यहां पर जुलूस का स्वागत अंजुमन गुलामाने मुस्तफा मौजा जिगनी के सदस्यों की तरफ से किया जाएगा। थोड़ी देर आस्ताने पर तकरीरी प्रोग्राम होगा।उस के बाद मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती की दुआ पर जुलूस का समापन होगा।
बैठक में मौलाना कारी मोहम्मद वसीम बेग हशमती,मौलाना ग़ुलाम मुर्तज़ा हशमती, मौलाना फारूक, मौलाना हशमत,फ़ारूक़ अहमद हशमती ठेकेदार,मास्टर ग़ुलाम जीलानी बेग,हाफ़िज़ महमुदुल हसन बेग हशमती, अनीस क़ादरी,कारी इरशाद अहमद हशमती, तरन्नुम गोंडवी, हाफिज इकरामुद्दीन, हाफिज अकबर अली मुशाहिदी, हाफिज अतहरुल कादरी, मौलाना मोहम्मद अली जामिया उम्मुल खैर, मौलाना गुलाम रब्बानी गूमा, मौलाना मुफ्ती अब्दुल रहमान कादरी, अबरार अहमद खान हशमती, कारी शहजाद रजा हशमती, मौलान ग़ुलाम जीलानी हशमती, मौलाना अली अहमद,हाफ़िज़ सिराजुद्दीन, हशमती, शकील अहमद, सलाहुद्दीन चौधरी, अब्दुल बासित, मौलाना अब्दुल मुबीन, हाफिज नईम बरकाती, हाफिज सरफराज अहमद हशमती, मौलाना महेक सिद्दीकी, अफजाल खान के अलावा काफी संख्या में उलमा के इलावा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी