मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने लखनऊ में चलाया सदस्यता अभियान

लखनऊ समाचार
मोतीझील लखनऊ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा पैगाम ए अमन इंसानियत व मोहब्बतें वतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यकर्ता बैठक भी की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनाब मोहम्मद अफजल राष्ट्रीय संयोजक, विशिष्ट अतिथि राजा महपतममऊ, जुनैद अहमद (शिबू ) वैष्णव स्वामी मुरारी दास (गुरु )जी, सैयद रजा हुसैन रिजवी राष्ट्रीय संयोजक, सैयद हसन कौसर क्षेत्रीय संयोजक मंच पर उपस्थित रहे !
राजा महपतमऊ ने इंसानियत का पैगाम दिया और अवाम को जागरूक किया। सैयद हसन कौसर जी ने इंसानियत के लिए लोगों को जागरूक किया, कार्यक्रम के आयोजक मुबारक साहब ने कुरान शरीफ की तिलावत करके कार्यक्रम की शुरूआत की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की लीडर गौसिया खानम के द्वारा दिए गए नामो का लखनऊ के नई टीम की घोषणा की गई। नए पदाधिकारी के रूप में वैष्णव स्वामी मुरारी दास, मोहम्मद नूर, मुबारक हुसैन, हाजी उमर अली, महताब अंसारी पूर्व पार्षद, मोहम्मद फहीम, यासिर खान, लखनऊ के नए पदाधिकारी बनाये गये। मुस्लिम राष्ट्र मंच की गौसिया खानम ने मंच का संचालन किया ।