लखनऊ : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा निकाला गया तिरंगा
1 min read
लखनऊ समाचार
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा तिरंगा यात्रा फॉर Pok समय 3:30 बजे क्राइश चर्च कॉलेज हजरत गंज लखनऊ से निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी ने नारे लगवाएं और सभी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता जो उत्तर प्रदेश के जिलों से तिरंगा यात्रा में शिरकत करने आए थे उन सभी को माननीय इंद्रेश कुमार जी ने संबोधित किया।
इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजा रिजवी साहब, स्वामी मुरारी दास जी, मौलाना इरफान कछौछा शरीफ, मैहरूब मिर्जा पूर्व वाइस चांसलर, कुंवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष मंच पर मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा की कमान सैयद हसन कौसर, गौसिया खानम, मोहम्मद रऊफ, मोहम्मद अबरार, रुखसाना नकवी ने संभाली इस मौके पर अध्यक्ष तूरत जैदी साहब, अध्यक्ष अली जैैदी साहब शिया वर्क ऑफ़ अंसार साहब, डॉ रिजवाना, निखत परवीन, फराह रिजवी, मोहम्मद शकील, मंजूर हसन, मौलाना तौकीर रिजवान, एडवोकेट मुबारक हाफिज जी, नूर मोहम्मद पूर्व पार्षद, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद फहीम, महताब अंसारी, मिर्जा फैजी हसन, मंसूर साहब, मोहम्मद फैज तिरंगा यात्रा में उपस्थित रहे |
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी