गांव में दिखा अजगर, ग्रामीणों में मची भगदड़।

गैसड़ी बलरामपुर
14 अक्टूबर 2023
नगर पंचायत गैसड़ी के चयपुरवा गाँव में आम के बगीचे में अजगर दिखने से ग्रामीणों में हाहाकार मच गया और देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने अजगर दिखने की सूचना वन विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी रामपुर रेंज को दिया जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम फारेस्टर राधेश्याम यादव, के पी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर जंगली अजगर को कैद कर लिया। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि बरसात का मौसम होने के कारण से अक्सर जंगलों से जीव जंतु बाहर की तरफ निकल आए हैं जिन्हें सूचना मिलने पर कैद करके जंगलों में छोड़ा जा रहा है। इस मौके पर चयपुरवा गांव के प्रसाद साहू, शमशेर, राधेश्याम यादव, चन्दर, पप्पू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे |
रिपोर्ट कमर खान