जनपद स्तर एवं विकास खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 3748 पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गई चाभी

पीएम आवास योजना,स्वानिधि योजना,गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों ने सुना मा० प्रधानमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन.
जिलाधिकारी महोदय एवं जनप्रतिनिधिगण ने सौंपी लाभार्थियों को चाभी एवं चेक
दिनांक – 07 जुलाई 2023
बलरामपुर : माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा वाराणसी से पूरे प्रदेश में लाख आवासों का गृह प्रवेश की चाभी वितरण तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को व पीएम स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खंडों एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय श्री अरविंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जनप्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, बृजेंदर तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं जनप्रतिनिधि गण द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों, स्वानिधि योजना के 5 लाभार्थियों एवं आयुष्मान कार्ड धारक के 10 लाभार्थियों को चाभी, कार्ड एवं ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वृहद संख्या में पात्रों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल बनाने में लाभार्थियों की भी सहभागिता रही है। उन्होंने आवास की चाभी प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई दी।
परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद स्तर एवं विकास खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 3748 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की तहत आवास की चाभी वितरित की गई।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीसी मनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, लाभार्थीगण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कमर खान