क्षेत्राधिकारी उतरौला की अध्यक्षता में की पीस कमेटी बैठक
1 min read
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर
◆त्योहारों में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख़्त कार्यवाही- सीओ उतरौला उदयराज सिंह
♦परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए ईदुल-अज़हा का त्योहार- प्रभारी निरीक्षक बृजा नन्द सिंह
बुधवार को थाना सादुल्लाह नगर प्रांगड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजा नन्द सिंह क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह, की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं धर्मगुरुओं की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक कर ईदुल अजहा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह ने प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने एवं कुर्बानी किए गए जानवरों के बचे हुए अवशेष को मिट्टी में दफन करने व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति त्योहारों में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगो की सूचना पुलिस को दे पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्यवाही करेगी।
और कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी गलत व भड़काऊ पोस्ट न करे जिससे की माहौल खराब हो। आप लोग परम्परागत ढंग से आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। अल जामे अतुल हशमतिया के मीडिया प्रभारी अलहाज शरफुद्दीन खान हशमती ने आए हुऐ लोगों से सम्बोधित करते हुऐ कहा कि ईदुल अजहा मुस्लिम अनुयायो का पवित्र त्यौहार है। इसमें किसी से कोई नफ़रत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ने उलमाए किराम से कहा की अपने अपने गांव में ये एलान कर दे की कोई भी आदमी खून या हड्डी या चमड़े की फ़ोटो व्हाट्सएप या फ़ेसबुक पर शेयर ना करें जिस से किसी दूसरे धर्म के मानने वालों को तकलीफ़ ना हो कुर्बानी हम अल्लाह के रजा के लिऐ कर रहे है दुनिया को दिखाने के लिऐ नही कर रहे है।इस अवसर पर रमेश तिवरी,राधे श्याम गुप्ता,ने भी सम्बोधित किया।
इस मौक़े पर थाना सादुल्लाह नगर में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय,उपनिरीक्षक शिवाकांत राय, उपनिरीक्षक शंभू सिंह, उपनिरीक्षक उमेश सिंह, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, दीवान कुलदीप यादव व क्षेत्र के ग्राम प्रधान निज़ामुद्दीन, प्रधान मोहम्मद एहसान प्रधान अली अहमद, प्रधान इमरान खान, प्रधान आरजू काज़मी, सुहेल खान, शमसुद्दीन खान हशमती, दिलशाद बेग, सुमित सिंह, सुरेश वर्मा, संतोष वर्मा, प्रधान साजिद अली, प्रधान महूमद खान, जीलानी बेग, रमेश तिवारी, दीप चंद जयसवाल, विष्णु गुप्ता, राधे श्याम गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, संतराम यादव, तेज़ बहादुर यादव, विजयराज यादव, रमेश गुप्ता, अतुल उपाध्याय, मोहम्मद फैज़ान, प्रधान सईद अहमद, सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी