भाजपा के 9 साल सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान के तहत ब्लाक परिसर गैसड़ी में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया

गैसड़ी / बलरामपुर
बलरामपुर : भाजपा के 9 साल सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान के तहत लोक सभा श्रावस्ती के गैसड़ी विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन ब्लाक परिसर गैसड़ी में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत माता, डा श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी सरकार को नौ वर्ष पूरे हुए हैं आपने महसूस किया होगा कि मोदी जी गांव में बैठे लोगों पर ध्यान देते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला समेत अन्य योजनाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए महिलाओं, किसानों, गरीबों के कल्याण के लिए उपयोगी बताया। कहा कि यह परिवर्तन सरकार की संवेदनाशीलता के कारण आई है। आयुष्मान योजना 48 करोड़ कार्ड बने हैं। जो गैसड़ी से लेकर लखनऊ तक पांच लाख का मुफ्त में इलाज होगा। मोदी की सोच है कि गरीब कि आमदनी बढ़ेगी तो देश उन्नति करेगा।
छोटे किसानों के लिए परिवार चलाना मुश्किल है इसलिए छह हजार किसान सम्मान निधि योजना से देना शुरू किए। जो बीज बाजार में है उसकी जानकारी प्रत्येक किसान पता कर सकता है। कोई ग़लत नहीं कर सकता है। किसानों को नजदीक में ही इन्फ्रास्ट्रक्चर मिल सके इसके कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। योगी जी ने हर गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचाने की पारदर्शी व्यवस्था दी है। उत्तर प्रदेश जब आगे बढ़ता है। तो देश अपने आप आगे बढ़ने लगता है। आतंकवादी घटनाओं पर रोक लगाने की पूरी
25 वर्ष के समय के काल खंड में भारत को शिखर पर पहुंचाना है। हम गरीब नहीं है हमारे हाथ में रोजगार है।
इस अवसर पर लाभार्थियों को आवास की चाभी, प्रमाण पत्र,गैस चूल्हा वितरण किया गया।
इस अवसर पर अवधेश श्रीवास्तव प्रभारी लोकसभा श्रावस्ती, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, अजय सिंह पिंकू, शंकर दयाल पांडेय, ब्लाक प्रमुख प्रमुख जगदंबा सिंह शक्ति, मनोज तिवारी,भोला जायसवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा, विशाल सिंह, दयाराम प्रजापति, शिव जीत सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष,इन्द्र जीत साहू, अर्जुन साहू,वैभव सिह, हरेंद्र दूबे, उत्कर्ष सिंह, विनोद, सत्यम सिंह, समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।