सहभोज कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एस सी एस टी के साथ सहभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गैसड़ी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में दलित जोखू राम के आयोजित सहभोज कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र से आए थारू समाज एवं दलित समाज के साथ सहभोज किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ,ब्लाक प्रमुख गैसड़ी जगदंबा सिंह शक्ति, पूर्व ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा भोला जायसवाल के साथ भोजन करने वालों में दिलीप बौद्ध, मदन लाल, बृजेश गौतम, सुरेश पासवान, बच्चा राम गौतम, चेतराम थारू, बजरंग चौधरी, रामकरन चौधरी, मनोज थारू, रूद्र नरायन चौधरी ,विमल कुमार, सत्यम गौतम,ओम प्रकाश प्रकाश पासवान , सुरेश पासवान, राम किशुन शिल्पकार समेत सैकड़ों sc-st समाज के लोगो ने सामूहिक भोज में शामिल होकर सहभोज किया।
सहभोज में रोटी,चावल, दाल, तरोई की सब्जी, भिन्डी की सब्जी, लौकी की सब्जी, रायता, चोखा का नरेंद्र सिंह तोमर ने बखान करते हुए भोजन किया ।
इस अवसर पर कपिल जायसवाल, बैजनाथ जायसवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता,अमरेश चौरसिया,सरोज चौरसिया,सुनील अग्रवाल, डाक्टर कन्हैया सिंह, मिथलेश वर्मा, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कमर खान