नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

ATM बदलकर पैसा निकालने वाले गैंग का खुलासा

1 min read




क्राइम समाचार

कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय गैंग का खुलासा।


बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के कुशल नेतृत्व में निर्देश का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला संजय कुमार दूबे द्वारा टीम के साथ ATM बदल कर पैसे निकाल लेने वाले गैंग का खुलासा कर किया गया।

उक्त गैंग के 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी दिनांक 10.06.2023 को समय 14.30 बजे मुखविर की सूचना पर आसाम रोड उतरौला के हिताची ATM के पास से की गयी।

गैंग द्वारा ATM बदलकर पैसा निकालने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार। 11700/-रु0 नगद, एक अदद ATM कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन UP 55AE 7170 तथा ATM कार्ड प्रयोग कर खरीदा गया 24 अदद कपड़ा (कीमती लगभग 27000/-रु0) बरामद

संक्षिप्त विवरण- पुलिस हिरासत में अभियुक्त

1. कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ अर्जुन

2. सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ विपिन द्वारा बताया गया कि उनका व उनके साथी

3. संजय कुमार गौड पुत्र रमेश कुमार निवासी मुडिला बख्सी थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर

4. अश्वनी तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी भीमसेन पुर थाना सुरियावा जिला भदोही का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे बलरामपुर, श्रावास्ती , सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, बनारस, भदोही, जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलो व मध्य प्रदेश में घूमकर हम लोग ATM में पैसा निकालते समय भोले-भाले लोगो का मदद करने के नाम पर ATM पिन जान लेते है और उसका ATM कार्ड बदल देते है बदले में मिले ATM कार्ड से ATM मशीन और जनसेवा केन्द्र से पैसा निकालते है तथा ATM कार्ड स्वैप कर खरीदारी करते है जब तक कि पैसा खत्म न हो जाय या कार्ड ब्लाक न हो जाय । ऐसा हम लोग सन 2020 से कर रहे है हमलोगो का एक संगठित गिरोह है जिसमें हमलोग संजय की कार UP 55AE 7170 से ATM बदलकर पैसा निकालने का काम करते है संजय और अश्वनी तिवारी ATM मशीन के बाहर निगरानी का कार्य करते है और हमलोग ATM बदलकर पैसा निकालते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ अर्जुन पुत्र मुन्नू मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जिला जौनपुर ।

2. सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ विपिन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय उम्र 25 वर्ष निवासी उडानपुर मश0 पचौली मानपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर ।

वांछित अभियुक्तगण का विवरण-

1. संजय कुमार गौड पुत्र रमेश कुमार निवासी मुडिला बख्सी थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर ।

2. अश्वनी तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी भीमसेन पुर थाना सुरियावा जिला भदोही ।

अनावरित अभियोगों का विवरण-

1. मु0अ0सं0 112/2023 धारा 379/420/411 भादवि0 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर ।

2. मु0अ0सं0 122/23 धारा 379/420 भादवि थाना को0नगर बलरामपुर ।

3. मु0अ0सं0 222/23 धारा 379/420 भादवि0 व 66सी आईटी एक्ट थाना पचपेड़वा बलरामपुर ।

4. मु0अ0सं0 116/2023 धारा 419/420 भादवि थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

 

बरामदगी का विवरण

1. ATM मशीन से निकाले गये – 11700/-रु0 नगद ।

2. एक अदद ATM कार्ड HDFC बैक ।

3. घटना में प्रयुक्त एक अदद स्विफ्ट वीडीआई वाहन UP 55AE 7170

4. खरीदारी के 24 अदद कपड़ा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे 2. उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र 3. उ0नि0 श्री स्वतन्त्र कुमार 4. हे0का0 सुशील पाण्डेय 5. का0 अरविन्द यादव 6. का0 लक्की यादव 7. का0 अमन शर्मा 8. का0 प्रशान्त शर्मा 9. का0 उपेन्द्र सिंह 10. का0 नीरज कुमार 11. का0 भरतभूषण सिंह 12. सर्विलांस सेल बलरामपुर के सहयोग से ।

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »