अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के लिए आवेदन कराए उपलब्ध
1 min read
बलरामपुर यूपी
दिनांक – 25 मई 2023
उपक्रीड़ाधिकारी कमाल अहमद ने बताया की उप खेल अधिकारी निदेशक खेल निदेशालय, उ०प्र० शासन, खेल भवन लखनऊ के पत्र सं0 – 816 / संगठन ( प्रशि० उपलब्धि) / 2023-24 दिनांक 23 मई 2023 एवं शासन के पत्र संख्या-2274 /बयालिस-2021-01 (घोषणा) / 2021 दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 के क्रम में 15 खेलों (तराकी वालीबॉल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल जूडो एवं तीरंदाजी) के 44 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किया जाना है।
उक्त के क्रम में 2023-24 में खेल विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में 15 खेलों में संचालित 44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षण देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी / प्रशिक्षक की तैनाती की जानी है। अतः यदि इन सम्बन्धित 15 खेलों में कोई भी खिलाड़ी / प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया हो अथवा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम में प्रशिक्षण दिया हो तो वह अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन की की अन्तिम तिथि 06.06.2023 तक है, अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलरामपुर के कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
रिपोर्ट कमर खान