गरीबों एवं असहाय लोगो के लिए सुनहरे पंख द्वारा किया गया कपड़ा वितरण
लखनऊ समाचार
पलटन छावनी के निकट मलिन बस्ती एवं विकास नगर रिंग रोड किनारे बसी मलिन बस्ती मे सुनहरे पंख चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कपड़ा वितरण किया गया।
ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच लगभग 450 कपड़ों का वितरण किया गया, शुक्रवार को सुनहरे पंख चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरजा शर्मा ज़ी ने कहा है कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, कड़ाके की ठंड में जहां एक ओर लोग अपने घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं वहीं ऐसी परिस्थितियों में मलिन बस्तियों मे रहने वाले लोग आधे कपड़े में ही जीवन गुजारने के लिए मजबूर होते हैं, ऐसे ठड़क के वक्त में जब गरीब व असहाय लोग परेशान है तो हमें अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए – इससे हमारे कपड़ों का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी – उन्होंने कहा कि प्रत्येक मौसम मे हमारी संस्था सुनहरे पंख चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मलिन बस्तियों एवं गरीब इलाकों को चिह्नित कर कपड़ों का वितरण किया जाता है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों को इस मुहीम के बारे में बताएं और इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक छोटी सी कोशिश कर बड़ी राहत दी जा सकें – बच्चों में गर्म कपड़े मिलने पर खासा उत्साह दिखा – इस कपड़ा वितरण के मौके पर नीरजा शर्मा, सुधा सिंह, हर्षिका जयसवाल, रूबी जाटव व अश्वनी कश्यप इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्ट कुतबुददीन सिद्दीकी
