ओवरफ्लो के कारण नाले में बहा युवक! तलाश जारी
1 min read
रिपोर्ट:- शादाब अहमद
लखनऊ राधा ग्राम मंजू टंडन क्षेत्र में नाले में ओवरफ्लो के कारण एक युवक नाले में बह गया
थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय मौके पर अपनी पुलिस बल के साथ मौजूद नाले में बहे युवक की खोज में लगी टीम
मौके पर पहुंची पुलिस, SDRF की टीम युवक के शव को खोजने में जुटी भारी बारिश के चलते युवक को नाले और भरे पानी के बीच नहीं समझ आया अंतर।थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के मंजू टंडन ढाल के पास का मामला।
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय सुबह से अपनी पुलिस बल के साथ मौजूद ! उन्होंने बताया कि हम पूरी कोशिश कर रहे है उम्मीद है जल्द ही तलाश पूरी हो जाएगी