लखनऊ मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और प्रतिमा मिश्रा पार्षद प्रत्याशी ने गढ़ी पीर खां वार्ड में किया जनसंपर्क।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल एवं गढ़ी पीर खां वार्ड से पार्षद प्रत्याशी प्रतिमा मिश्रा ने जनसंपर्क कर जनता से मुलाकात की इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य लखनऊ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है और हम जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर हमारा गौरव बढ़ाया है और हम उनके हर उद्देश्य को सफल कर आम जनमानस को अपनी सेवाओं का लाभ पहुंचाने का हर समुचित प्रयास करेंगे इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना और आम जनमानस को शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं उत्तम सड़क नाली एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराना हमारा उद्देश्य रहेगा हम सबका साथ सबका विकास पर बात करेंगे और क्षेत्र को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने का हर पुरजोर प्रयास करेंगे | इस अवसर पर पूर्व पश्चिमी विधानसभा प्रत्याशी अंजनी अंजनी श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष मिश्रा उर्फ राज मौजूद रहे |