भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का बलरामपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बलरामपुर
भाजयुमो उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का बलरामपुर आगमन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त का आगमन बॉर्डर विलेज टूर कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले सीमावर्ती गांवों में प्रवास हेतु जिले में हुआ।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा घुघुलपुर, हरिहरगं, तहसील गेट, वीर विनय चौक, अटल भवन, बिजलीपुर मंदिर, बेल्हा मोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिला महामंत्री वरुण सिंह,रवि मिश्रा, जिला मंत्री स्वदेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो संदीप वर्मा, जिला महामंत्री अक्षय शुक्ला, अमन बंसल, जिला उपाध्यक्ष राकेश कश्यप, ऋषभ सिंह, महेंद्र पांडे, जिला मंत्री अजीत ओझा, यश तिवारी, संत प्रकाश, यश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भाजयुमो सौरभ तुलस्यान एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – कमर खान