सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के भाई मारूफ अनवर हाशमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
बलरामपुर/सादुल्लाह नगर
पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के भाई मारूफ अनवर हाशमी को थाना सादुल्लानगर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
मारुफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
आपको बता दें कि गैगेस्टर कोर्ट बलरामपुर द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था जिसके अनुपालन में आज थाना सादुल्ला नगर पुलिस टीम द्वारा काफी समय से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के भाई मारूफ अनवर हाशमी को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या156 /20 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है ।
♦पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में आपरेशन शिकंजा अभियान के तहत जनपद स्तर पर टाप 10 अपराधियों एवं भू-माफिया के विरुद्ध न्यायालय मे चल रहे मुकदमो के त्वरित गति से निस्तारण हेतु प्रभारी मानीटरिंग सेल के0के0 यादव द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए चार्ज फ्रेम कराकर त्वरित विचारण कराने हेतु मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्त मारुफ अनवर हाशमी के विरुद्ध मान्यनीय न्यायालय ASJ/SPL POCSO ACT/गैगेस्टर कोर्ट बलरामपुर द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था जिसके अनुपालन में आज थाना सादुल्ला नगर पुलिस टीम द्वारा काफी समय से फरार चल रहे के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के भाई मारूफ अनवर हाशमी को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या156 /20 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है ।
टीम का विवरण
1.प्र0नि0 बृजानंद सिंह
2.व0उ0नि0 श्री हरेकृष्ण उपाध्याय
3.हे0कां0 अनिल सिंह
4.कां0 शैलेश यादव
5.कां0 मो0 आसिफ किदवई
6.कां0 विवेक कुमार
रिपोर्ट – कमर सिद्दीकी