नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

दबंग तहसीलदार की धमकी से छूब्द होकर तहसील परिसर में आत्महत्या की कोशिश

1 min read




हैदरगढ़ बाराबंकी

हैदरगढ़ कानूनगो के सहायक सुरजीत सिंह उर्फ लालचंद सिंह पुत्र उदयकुमार सिंह निवासी नबीपुर मजरे फिरोजाबाद विकास खंड त्रिवेदीगंज कई वर्षो से तहसील हैदरगढ़ में लेखपाल कानूनगो के साथ सहायक (मुंशी) के रूप में काम करते आ रहे हैं बीते दिनों एक प्रकरण को लेके तहसील दार हैदरगढ़ ने अपने चैम्बर में बुला कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दे डाली की तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करूंगा आज के बाद तहसील में दिखाई मत पड़ना।

https://twitter.com/indiatimes24x7/status/1617005992553611267?t=ggtrvqUajWw_VZ5YDXPJvQ&s=19

21 जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ था पीड़ित व्यक्ति तहसील परिसर में था दबंग तहसीलदार की नजर सुरजीत सिंह पर पड़ गई तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी ने दोबारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि तुमको बताया था की मेरे रहते हुए तहसील परिसर में नजर मत आना गाली गलौज भी दी।


पीड़ित व्यक्ति अमर्यादित व्यवहार सहन नहीं कर पाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिससे तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन पुलिस बल की सहायता से पीड़ित को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया।

“तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम अचल मिश्र ने आरोप लगाया है कि तहसील कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है जमीन के मसलों को लेकर 6 लाख 8 लाख तक सौदा होता है यहां तहसील कार्यालय में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक बिना घुस के कोई काम नहीं करते है तहसील में जमे हुए भ्रष्ट कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाय।”


पीड़ित के घर वालो को इस घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंच गए पीड़िता की पत्नी इंदू सिंह ने तहसीलदार वा अन्य लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की मांग की है तहसील प्रशासन ने मामला गंभीर होते ही पूरा परिसर छावनी में तब्दील करवा दिया।

वरासत दाखिल, खारिज पट्टा आदि कामों के लिए बिना घुस दिए कोई कार्य नहीं होता है। तहसील परिसर में तहसीलदार की कार्यसैली से अमीन चपरासी सभी परेशान है।

रिपोर्ट – मैराज अहमद

 

 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »