Balrampur : ग्रामीण बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की हड़ताल
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | बलरामपुर यूपी | 23 सितंबर 2022 |
♦ग्रामीण बैंकों के निजीकरण की तैयारी के विरोध में बलरामपुर जिले के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने हड़ताल की।
बलरामपुर यूपी : आपको बता दें कि शुक्रवार को ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्ववान पर जिले की सभी शाखाओं में हड़ताल रही। बैंक अधिकारियों ने कहा कि सरकार ग्रामीण बैंकों के निजीकरण की तैयारी कर रही है। बैंकों को अपनी वैधानिक आवश्यकताओं के लिए आवश्यक कैपिटल जुटाने के लिए शेयर बाजार के माध्यम से आईपीओ लाकर पूंजी जुटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संगठन और बैंककर्मी लगातार प्रक्रिया का विरोध करते आ रहे हैं। इस मामले में जनप्रतिनिधियों को भी अपने मांग पत्र दिए गए हैं।
बैक कर्मचारियों ने कहा कि शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल रखी गई है। जरूरत पड़ी तो भविष्य में आंदोलन तेज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सौरभ यादव, नीतीश शर्मा, सरवन कुमार पाल, निरंजन निराला, सुरेश गुप्ता, सनी कुमार, राकेश सिन्हा, बृजेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।