आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौत
रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | पचपेड़वा बलरामपुर| 22 सितंबर 2022|
बलरामपुर यूपी : नगर पंचायत के बरगदवा सैफ में बुधवार दिन में 12 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से बरगदवा सैफ निवासी मुख्तार सिद्दीकी उर्फ मुक्ते के 13 वर्षीय बालक अशरफ की दर्दनाक मौत हुई बज्रपात गाँव मे स्थिति आरामिल के पास हुआ जहाँ पर मृतक व उसका छोटा भाई मछली मार रहे थे कटिया लगाकर दूसरा भाई थोड़ी दूरी पर था जिसे मामूली झटका लगा।
इस बारे में थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष पचपेड़वा आलोक राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है शव को पीएम के लिए भेजा गया मौके पर नायब तहसीलदार राजीव वर्मा पहुंच कर परिवार से मिले।
♦पूर्व राज्यमंत्री विधायक गैसड़ी डॉ एसपी यादव ने दूरभाष पर राजस्व के अधिकारियों को मौके पर जाकर अहेतुक सहायता देने की मांग जिला प्रशाशन से की है ।