गोडा : शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट शरफुद्दीन खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी|
गोण्डा यूपी – शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर दिनांक 18 सितंबर को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन महाराजगंज पुलिस चौकी के पास सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है।
शहर की मुख्य समस्याओं के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रफीक रेनी के अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं में प्रवक्ता पीसीसी सदस्य शिव कुमार दुबे वरिष्ठ नेता जलील अहमद खान सेवादल के अनीश नाना ने शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर उनकी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा फैजाबाद रोड जिया कॉलोनी में 33000 विद्युत लाइन के नीचे सुरक्षा जाल एवं दो पुल बीच में बढ़ाने की मांग की गई जिससे किसी की दुर्घटना में मृत्यु ना होने पाए, इसके पहले दो व्यक्ति की मृत्यु हो की साथ ही यह भी मांग की गई थी उक्त कॉलोनी में आरसीसी रोड व का निर्माण विद्युत पोलों पर लाइट लगाने की पुरजोर मांग की गई साथ ही शहर के अंदर जंगली जानवरों जैसे सूअर व अन्य दिखाई पड़ने वाले जानवरों को जंगलों में भिजवाया जाए और शहर के लोगों के जान माल की हिफाजत कराई जाए। इसी क्रम में यह भी मांग की गई कि पीपल चौराहा राजेंद्र लाहिड़ी की प्रतिमा से लेकर गुड्डू मल चौराहे के बीच हल्की बरसात में जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए जिससे बरसात में यातायात बाधित ना होने पाए शहर की गलियों मोहल्लों की नालियों का नियमित सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन प्रतिदिन कराया जाए जिससे संक्रामक बीमारियों पर रोक लग सके ज्ञापन देने वालों में ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव राम सिंगार भारती बाबा सुभाष चंद्र पांडे मोबीन खान हरि श्याम सोनी डॉक्टर सद्दाम हुसैन दिलीप शुक्ला हरीश चंद्र श्रीवास्तव हरिराम वर्मा ओपी शर्मा खगेश चतुर्वेदी बाबा प्रमोद सिंह शिवम आदि लोग शामिल रहे।
