बाराबंकी : अजय कुमार वर्मा ने चलाया समाजवादी सदस्यता अभियान

ब्यूरो रिपोर्ट | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | दरियावाद बाराबंकी | 19 सितंबर 2022
बाराबंकी यूपी : अरविंद_कुमार_सिंह “गोप” के निर्देश पर आज विधानसभा 270 दरियाबाद के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों को सदस्य बनाकर बूथ कमेटी बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से अभिनय चलाया गया।
अजय कुमार वर्मा “बबलू”,हसमत अली गुड्डू पूर्व प्रमुख,राना नफीस सिद्दीकी एडवोकेट,अंकुर सिंह,शैलेंद्र सिंह शैलू, शिव राम रावत, नरेंद्र यादव, लक्ष्मी यादव,राहुल यादव,राम सेवक यादव, दीप राज यादव, हरिद्वार यादव पप्पू,आदि लोग उपस्थित रहे।