धान बीज वितरण में घोटाले की गवाही दे रही समय पूर्व उगी बालियां,नेता प्रतिपक्ष ने़ विधानसभा में की कार्रवाई एवं भरपाई की मांग
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(16अगस्त2025)
जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा,खुनियांव,भनवापुर विकास खंडों में कृषकों को सरकारी बीज सांभा धान-5204 बताकर वितरित किया गया है,परन्तु धान की रोपाई के पश्चात् 20 से 25 दिन के अन्दर ही धान की बाली निकलने लगी है ऐसा गलत किस्म के बीज दिये जाने के कारण ही हुआ है। जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सांभा धान की उपज 135 दिन से 140 दिन की है गलत बीज होने के कारण धान की बाली जल्दी फूट गयी और इसमें भी घोटाले की बु आ रही है।सही बीज प्राईवेट वितरकों को बेचकर मुनाफा कमाया गया और बोरों में गलत बीच पैक कर दिया गया ऐसा बहुत वर्षों से होता आ रहा था लेकिन अबकी बार मिलावट की मात्रा इतनी अधिक हो गई कि समय से पहले ही बाली निकल आए और इसका परिणाम हुआ कि अब किसानों का विश्वास सरकारी गोदामों से भी उठ गया है और यही चाहते भी थे सरकारी गोदामों पर तैनात वितरक,अब पूरा का पूरा सरकारी बीज ब्लैक मार्केट में बेची जाएगी फर्जी आधार लगाकर।
कृषक आपबीती-
इटवा विकास खंड अंतर्गत स्थिति ग्राम पंचायत कठेला जनूबी के कृषक दिलीप कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि समय पूर्व बाली आने की सूचना विकास खंड स्तर पर जिम्मेदारों को दी गई लेकिन जांच तक नहीं हुआ फरियाद दर फरियाद से तंग आकर मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उपरोक्त ग्राम पंचायत के किसान राम बेलास का भी समय पूर्व बाली निकल गई पूरा फसल बर्बाद हो गया खाने का ठिकाना नहीं रहा इनके द्वारा भी जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
ऐ कुछ गिनती के किसान हैं जो अपनी फरियाद किए लेकिन ऐसे अनेकों है जो संतोष करके बैठ गये है और अब उनका एकमात्र सहारा ईश्वर ही है। जिम्मेदारों के उपरोक्त क्रियाकलाप बता रहे हैं कि उच्च स्तरीय संरक्षण में हो रहा है नकली बीज बेचने का खेल इस खेल का सिंडीकेट बहुत बडा है और पूरे प्रदेश मे फैला हुआ है करोडो की कमाई का मामला है इसीलिए शासन-प्रशासन स्तर पर कार्रवाई न हो पूरी घोटालेबाज लाबी लगी है।
देश के हर कोने में गूंज रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा हर कोई लूट करनें में ही लगा है।राशन के दुकानों पर कम मापी अधिक मूल्य, यूरिया का अधिक मूल्य,दवा ईलाज में घोटाला ही घोटाला,सरकारी ठेकों में बेतहाशा भ्रष्टाचार, सरकारी प्रतिष्ठानों में बगैर सुविधा शुल्क दिए बात तक नहीं करते जिम्मेदार,पुलिस विभाग तो भ्रष्टाचार के गढ रहा नये कीर्तिमान, न्यायापालिका भी नहीं रही अछूत और चुनाव आयोग के बारे में बतानें की कोई जरूरत नहीं है आजकल मीडिया में चुनाव आयोग ही छाया है।
भ्रष्टाचार कहां नहीं है?ऐ बता पाना असम्भव सा लग रहा है,इसका प्रमुख कारण है विभागों से संबंधित मंत्री, विधायक एवं सांसदों को पैसा चाहिए और पैसा तभी मिलेगा जब जनता से वसूला जाएगा और यही हो रहा है जनता से वसूल कर कुछ धन नेताओं को देकर प्रसन्न किया जाता है।शासन की नाकामी का ही परिणाम है कि भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है और बेलगाम
इटवा विधायक व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने इस गंभीर प्रकरण को सदन में उठाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ऐसा आम जनता बोलती सुनाई दे रही है और लोगो का यह भी कहना है कि हम फरियाद दर फरियाद करते रहे लेकिन कोई जांच करनें तक नहीं आया और विवश होकर नेता प्रतिपक्ष को अवगत करना पडा और नेता प्रतिपक्ष ने सदन में मुद्दा उठाया है तो संभव है कि कुछ मुआवजा किसानों को मिल जाए।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा सदन को प्रेषित पत्र सारांश
नियम-301 के अन्तर्गत सूचना
मा० अध्यक्ष,
विधान सभा(उ०प्र०)
महोदय,
मेरे विधान सभा क्षेत्र 305 इटवा,जनपद-सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत विकास खण्ड-इटवा, खुनियांव,भनवापुर में कृषकों को सरकारी बीज सांभा धान 5204 बताकर वितरित किया गया है,परन्तु धान की रोपाई के पश्चात् 20 से 25 दिन के अन्दर ही धान की बाली निकलने लगी है ये गलत किस्म के बीज दिये जाने के कारण ही हुआ है। जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सांभा धान की उपज 135 दिन से 140 दिन की है गलत बीज होने के कारण धान की बाली जल्दी फूट गयी जिससे किसानों को न तो कोई उपज मिलेगी और न ही कोई लाभ मिलेगा। जिससे लगभग दस हजार किसान प्रभावित हैं।
अतः मैं इस अविलम्बनीय लोक महत्व के प्रश्न पर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त विषय पर सरकार से कार्यवाही की मांग करता हूँ।
दिनॉक:-10.08.2025
भवदीय,
(माता प्रसाद पाण्डेय)नेता विरोधी दल,विधान सभा, उ०प्र०