नगर पंचायत बढनी चाफा में जर्जर और गड्ढायुक्त मार्ग से राहगीरों में आक्रोश,शीघ्र निर्माण की मांग
1 min read
तौकीर असलम,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर(14/08/2025)
डायल-112,एंबुलेंस आदि आपातकाल सेवाएं नहीं हो पाती हैं उपलब्ध,जानजोखिम में डालकर चल रहे राहगीर
जनप्रतिनिधियों से जनता द्वारा अनेकों बार फरियाद किया गया लेकिन नहीं हुआ समस्या का समाधान।
बढनीचाफा नगर पंचायत अंतर्गत स्थित भडभडवापुर-कटहरीबाग मार्ग,कटहरीबाग से बडहरा, और भयकडीह से शिवभारी होते हुए कटहरीबाग मार्ग तक जानें वाले मार्ग की स्थिति काफी जर्जर तथा गड्ढा युक्त है जिससे रहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।क्षेत्र के वजीरडीह नहर से होते हुए लक्ष्मीनगर चौराहा और लक्ष्मी नगर चौराहा से होते हुए तिरकौली नहर के रास्ते सिरसिया जाने वाले मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है जिससे क्षेत्रवासियों के साथ ही साथ सरकारी स्कूल के अध्यापकों और हल्का सिपाहियों को भी आवागमन करने में काफी दिक्क़तों का सामना करना पडता है।क्षेत्रवासी राघवेन्द्र प्रताप,अमित कुमार गुप्ता,अजय यादव,दुर्गा प्रसाद,अजय वर्मा,नूरे यादव, संजय आदि ने अतिशीघ्र जनहित में शासनप्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अतिशीघ्र ही इस मार्ग को बनवाने की मांग की है।