बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ किया जायेगा धरना-प्रदर्शन, बंद रहेंगे बाजार
1 min read
संवाददाता – कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 09 सितंबर 2022 |
♦बिजली उपभोक्ताओं द्वारा एक दिवसीय दिया जाएगा धरना।
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर : सादुल्लाह नगर के डाक बंगले में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ रविवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी अगुवाई वैदिक कृषक/ एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव करेंगे। धरना का मुख्य कारण 18 घंटे बिजली सप्लाई बहाल करने, जगह-जगह गिरे हुए तार को ठीक करवाने तथा विद्युत संकट के विरोध में क्षेत्र वासीयों एवं बाजार वासीयों ने सामूहिक रूप से बैठक कर यह निर्णय लिया है कि इस व्याप्त विद्युत संकट के विरोध में दिनांक 11 सितम्बर 2022, रविवार को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक बाजार बन्द रखेंगे।
चूंकि दोनों उपकेन्द्र रेहरा व अचलपुर चौधरी मनकापुर जनपद गोण्डा से विद्युत पोषित है, इसलिए मनमाने ढंग से इस पर वर्षों से अनवरत विद्युत संकट व्याप्त रहता है, साथ ही साथ सम्बन्धित अवर अभियन्ता एवं विद्युत उपखण्ड अधिकारी समय से पेट्रोलिंग नहीं कराते है जिससे इस ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ की शाखाएं गिरने व खम्भे गिर जाने धंस जाने के कारण कई-कई दिन तक बिजली से वंचित होना पड़ता है। मीटिंग में यह तय किया गया है कि किसी भी प्रकार का भाषण या रैली हम लोगों द्वारा नहीं निकाली जायेगी। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जायेगा। इसलिए आज विवेक श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी बलरामपुर से मिलकर विद्युत संकट के विरोध में शांति पूर्ण धरने की अनुमति मांगी है।