नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

मस्जिद के रास्ते व जमीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा, कब्जे के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण।




रिपोर्ट : शरफुद्दीन खान हशमती | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 09 सितंबर 2022 |


बलरामपुर यूपी : लगभग सौ वर्ष पुरानी मस्जिद जाने वाले रास्ते व मस्जिद के बगल स्थित पुरानी आबादी की ज़मीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मस्जिद जाने वाले रास्ते व मस्जिद की पुरानी आबादी की ज़मीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

थाना रेहरा बाज़ार की ग्राम पंचायत हुसैनाबाद के मजरे खजूरी के शेर बहादूर, मोहम्मद इकबाल, जंगबहादुर, इबरार हसन, रईस, खान मुहम्मद, अब्दुर्रहमान, नूरूल हसन झिटटन, मोहीद खां, मंगरे, करम मुहम्मद, नौशाद खां, सुलतान रजा, रबीऊल, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सलीम, रफीक आदि ग्रामीणों ने बताया कि खजूरी में करीब 100 साल पुरानी मस्जिद के रास्ते व बगल की जमीन को गांव के ही हैदर अली, जर्रार आदि ने कंटीले तार घेर कर अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे मस्जिद के पश्चिम से जाने वाला खड़ंजा मार्ग व मस्जिद के उत्तर स्थित मस्जिद की पुरानी आबादी की ज़मीन से मस्जिद का सम्पर्क कटकर रह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जुमा आदि की नमाज में बड़ी संख्या में लोग मस्जिद में आते हैं। नमाजियों द्वारा बाइक व अन्य साधन मस्जिद के उत्तर स्थित पुरानी आबादी की ज़मीन पर खड़ा किया जाता था। अब दबंगों ने कंटीले तार घेर कर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है, ऐसे में नमाजियों के समक्ष रास्ते व वाहन पार्क करने की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने इस संबंध में रेहरा बाजार थाने व उपजिलाधिकारी उतरौला को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है। वहीं वृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और अविलंब कब्जा खाली कराने की मांग की।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »