महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, पुलिस ने लगाया जन चौपाल
1 min read
Amir Siddiqui | Balrampur
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार को किठूरा गांव में श्रीदत्तगंज थाना पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जन चौपाल का आयोजन किया।
चौपाल में पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 1090, 1930, 112, 181, 102, 108, 101 और 1076 के उपयोग और महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण आवास योजना, निराश्रित महिला पेंशन और वृद्धा पेंशन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
महिलाओं और बालिकाओं को लैंगिक अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के प्रति सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई।
इस मोके पर उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल अमरदीप मौर्य, कांस्टेबल पवन रावत, कांस्टेबल गुलशेर खान, महिला कांस्टेबल आरती सिंह आदि मौजूद रहे।