मंगलदेव के परिवार को ट्रस्ट की आर्थिक मदद, मानवता का संदेश
1 min read
रिपोर्ट:- नौशाद खान
गोण्डा भवानीपुर खुर्द (इटियाथोक) 15 वर्षीय मंगलदेव की दर्दनाक हत्या के बाद उनके परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए श्री तिलेश्वरनाथ धाम धर्मार्थ ट्रस्ट ने मानवता की मिसाल पेश की है। ट्रस्ट ने बिना किसी राजनीतिक या जातिगत भेदभाव के पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। स्थानीय लोगों के सहयोग से जुटाए गए 11,000 रुपये की राशि ट्रस्ट के सचिव रोहन जायसवाल ने परिवार को सौंपी।
ट्रस्ट की टीम ने परिवार से मुलाकात कर उनके हालात का जायजा लिया और बच्चों की शिक्षा, मंगलदेव की मां के इलाज, जो कि पैरालाइज्ड हैं, और सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की। ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा, “हमारा एकमात्र लक्ष्य मानवता की सेवा है। हम किसी भी राजनीतिक दल, जाति या धर्म से प्रभावित नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि परिवार को अभी तक राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिली है। ट्रस्ट ने राशन कार्ड बनवाने, बच्चों की बेहतर शिक्षा और मां के इलाज का जिम्मा उठाया है।
इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य कप्तान चौधरी, विजय वर्मा, राज करन पटेल, मनोज वर्मा, रवि पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ट्रस्ट की इस पहल ने क्षेत्र में मानवता और सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया है।