नकाबपोश दस बजे दिन में अकल्पनीय घटना को दिया अंजाम,महिला को बेहोश कर गहना लूटकर लुटेरे फरार कठेला पुलिस खानापूर्ति में जुटी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(07/09/2025)
कठेला समयमाता थानांतर्गत स्थिति ग्राम बसहिया में 07/09/2025 प्रातः 10 बजे एक ऐसी घटना घटित हुई जो अकल्पनीय है विगत दिवस ऐसी घटना बलरामपुर अंतर्गत पचपेड़वा क्षेत्र में घटित हुई थी ठीक उसी तरह से यहां भी घटना को अंजाम दिया गया है।एक संदिग्ध वाहन यूपी 47 नंबर का था उसी पर ग्रामीणों को संदेह है,रही बात खोजबीन की तो पुलिस प्रशासन से उम्मीद करना भी गलत होगा जो भी करना है जनता को स्वयं करना होगा।
एक संदिग्ध वाहन की सूचना के बावजूद पुलिस प्रशासन पकड़ने में नाकाम रहता है आए दिन अपनें आपको हाईटेक के तमगे से नवाजती है पुलिस लेकिन जब परीक्षा पास करना होता है तो असफलता को छुपाती फिरती है। नाकामियों को आखिरी कब तक छुपाया जा सकता है?यह माना जा सकता है कि हर घटनास्थल पर पुलिस मोजूद नही रह सकती है लेकिन सूचना के बाद संदिग्ध वाहन फरार होने में कामयाब हो जाता है तो इसे असफलता या लापरवाही नहीं तो क्या कहा जाएगा?
एक मोटरसाइकिल जिसपर दो लोग सवार थे और यूपी 47 नंबर की बाईक थी बगेदू चाय वाले के दुकान के सामने से गुजरी लेकिन लोग समझे कि होगा कोई रिस्तेदार यही समझकर लोग कुछ नहीं कहे और बाद में पता चला कि इसी बाईक सवार ने घटना को अंजाम दिया है।बाईक कुछ दूर पर काफी समय तक खडी रही और जब घटना कि जानकारी हुई तो लोगों ने देखा तो बाईक गायब थी इसी कारण लोगों को संदेह इस बाईक पर हुआ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाईक डिटेल नाकाला जा सकता है और उस डिटेल के आधार घटना की तह तक पहुंचा जा सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब इच्छा शक्ति हो कि हमें पकडना ही है यह भी संभव है कि बाईक का नंबर प्लेट बदलकर घटना को अंजाम दिए हों लेकिन यदि पुलिस चाह ही ले तो बचना नामुमकिन है।
बसहिया गांव के एक घर में हिजाब पहने अज्ञात व्यक्ति (पुरुष या महिला) आया और घर की बहू पूनम उम्र,30 वर्ष को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया।इसके बाद वह व्यक्ति बहू के पहने हुए सभी आभूषण निकाल कर फरार हो गया।उस समय घर के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे,इसलिए किसी को तुरंत पता नहीं चल सका।
गांव वालों ने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर बसहिया–सिसवा मार्ग पर एक यूपी 47 नंबर की बाईक एक घंटे से खड़ी थी,घटना के बाद वह वाहन भी मौके से गायब हो गया।बेहोश हुई पूनम को गांव वालों ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।